भारत सरकार की दो नयी स्टॉक - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारत सरकार की दो नयी स्टॉक
भारत सरकार की दो नयी स्टॉक
(प्रतिभूतियों) की नीलामी की घोषणा
25 मई 2001
भारत सरकार ने 3000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की राशि के लिए 12 वर्षीय सरकारी स्टॉक की तथा 2000 करोड़ रुपये (सांकेतिक) की राशि के लिए 20 वर्षीय सरकारी स्टॉक की नीलामी का प्रस्ताव किया है ।
नीलामियां प्रतिफल आधारित होगी भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा मुंबई में मंगलवार, 29 मई 2001 को की जायेगी। क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक, लोक ऋण कार्यालय, फोर्ट, मुंबई से निर्धारित फॉर्म में प्राप्य बोलियां 29 मई 2001 को बैंंक के कामकाज के समय के दौरान प्रस्तुत की जानी चाहिये। प्राप्त बोलियों के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंंक प्रत्येक नीलामी में प्रतिफल की वह अधिकतम दर तय करेगा जिस पर बोलियां स्वीकार की जायेंगी। नीलामी के परिणाम भारतीय रिज़र्व बैंक, फोर्ट, मुंबई में 29 मई 2001 को प्रदर्शित किये जायेंगे और सफल बोलीकर्ताओं को भुगतान 30 मई 2001को कारोबार के समय के दौरान किया जायेगा।
नीलामी के तहत सरकारी प्रतिभूतियों की हामीदारी के लिए बोलियां "सरकारी प्रतिभूति बाजार में प्राथमिक व्यापारी" द्वारा 28 मई 2001 को 2.30 बजे तक प्रभारीमुख्य महाप्रबंधक, आंतरिक ऋण प्रबंध कक्ष, भारतीय रिज़ॅर्व बैंंक, केन्द्रीय कार्यालय, फोर्ट, मुंबई 400001 को प्रस्तुत की जानी चाहिये।
पी वी सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी :2000-2001/1602
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null