सिक्कों का वितरण - आरबीआई - Reserve Bank of India
सिक्कों का वितरण
सिक्कों का वितरणः
रिज़र्व बैंक जनसाधारण तक पहुंचेगा
12 सितंबर 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक, 14 सितंबर 2001 को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, वैयक्तिक सेवा शाखा, कैलाश ज्योति बिल्डिंग, द्रावसाने लेन, घाटकोपर (पूर्व) मुंबई 400 077 में जनसाधारण को 800 रुपये तक के सिक्के उपलब्ध करायेगा। एक रुपया, दो रुपये और पांच रुपये के 100 सिक्कों की पोटलियों में 800 रुपये तक के मूल्य के सिक्के दिये जायेंगे। उपर्युक्त शाखा में उपलब्ध इस सुविधा का लाभ जनसाधारण सुबह 11.30 से दोपहर 2.30 के बीच उठा सकते हैं।
जनसाधारण को सिक्के पाने में होने वाली कठिनाइयों को कम करने के समग्र प्रयास के एक भाग के रूप में रिज़र्व बैंक ने यह विशेष सेवा उपलब्ध करायी है।
पी.वी.सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-02/310
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null