सरकारी स्टॉक 2017 नीलामी तथा चलनिधि समायोजन सुविधा - आरबीआई - Reserve Bank of India
सरकारी स्टॉक 2017 नीलामी तथा चलनिधि समायोजन सुविधा
सरकारी स्टॉक 2017 नीलामी तथा चलनिधि समायोजन सुविधा
के समय बढ़ाये गये
16 अप्रैल 2002
बैंकों, प्राथमिक व्यापारियों तथा अन्य पार्टियों, जो 15 अप्रैल 2002 को आयोजित 7.49 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2017 की नीलामी में सफल रही हैं, से अनुरोध प्राप्त होने पर यह निर्णय लिया गया है कि आवंटिती 16 अप्रैल 2002 को अथवा 17 अप्रैल 2002 को भुगतान कर सकते हैं। यदि वे 17 अप्रैल 2002 को भुगतान करते हैं तो उस स्थिति में उन्हें एक दिन का उपचित ब्याज अदा करना होगा।
भारतीय रिजॅर्व बैंक ने चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत आज के लिए रेपो तथा रिवर्स रेपो के लिए भी समय सीमा 12.30 बजे तक बढ़ा दी है।
अल्पना किल्लावाला
महाप्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी 2001-2002/1155
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null