भारतीय रिज़र्व बैंक ने उन्नत तत्काल सकल भुगतान प्रणाली के लिए अक्षर सेट जारी किया - आरबीआई - Reserve Bank of India
भारतीय रिज़र्व बैंक ने उन्नत तत्काल सकल भुगतान प्रणाली के लिए अक्षर सेट जारी किया
21 अगस्त 2014 भारतीय रिज़र्व बैंक ने उन्नत तत्काल सकल भुगतान प्रणाली के लिए अक्षर सेट जारी किया भारतीय रिज़र्व बैंक ने आज विशेष अक्षरों की सूची निर्धारित और जारी की है जिन अक्षरों की (अनुलग्नक I में सकारात्मक सूची दी गई है) अनुमति है और ऐसे अक्षरों की सूची (अनुलग्नक II में नकारात्मक सूची दी गई है) जिनकी आरटीजीएस संदेशों में अनुमति नहीं हैं। ऐसा आरटीजीएस संदेशों की निर्बाध प्रोसेसिंग के लिए भारतीय बैंकिंग उद्योग द्वारा विशेष अक्षरों के उपयोग में एकरूपता लाने के लिए किया गया है। सभी आरटीजीएस सदस्य प्रतिभागियों को सूचित किया गया है कि वे आरटीजीएस संदेश भेजते समय विशेष अक्षरों के उपयोग के लिए इन सूचियों का सख्ती से पालन करें। उन्नत तत्काल सकल भुगतान (एनजी-आरटीजीएस) प्रणाली में अनेक उन्नत विशेषताएं हैं जैसे चलनिधि प्रबंध सुविधा, आईएसओ 20022 की पुष्टि एक्सटेंसिबल मार्कअप लैंग्वेज (एक्सएमएल) आधारित संदेश प्रणाली तथा तत्काल सूचना और लेनदेन निगरानी तथा नियंत्रण प्रणालियां। भारतीय रिज़र्व बैंक की वेबसाइट पर उपलब्ध भारत में आरटीजीएस प्रणाली में आईएसओ 20022 संदेश प्रेषण मानक अपनाने से संबंधित अन्य दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं:
अजीत प्रसाद प्रेस प्रकाशनी : 2014-2015/375 |
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null