रिज़र्व बैंक को निजी बिक्री (प्राइवेट प्लेसमेंट) - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक को निजी बिक्री (प्राइवेट प्लेसमेंट)
रिज़र्व बैंक को निजी बिक्री (प्राइवेट प्लेसमेंट)
तथा मांग के अनुसार बिक्री (टैप सेल बेसिस)पर सरकारी प्रतिभूति की बिक्री (पुनर्निर्गम)
20 अप्रैल 2001
भारत सरकार ने दिनांक 20 अप्रैल 2001 की अपनी अधिसूचना एफ सं. 4(7)डब्ल्यूएन्डएम/ 2001(2) के द्वारा सरकारी प्रतिभूति अर्थात "11.60 प्रतिशत सरकारी स्टॉक 2020" की नीचे दिये गये ब्यौरों के अनुसार "निजी बिक्री"(प्राइवेट प्लेसमेंट) तथा मांग के अनुसार बिक्री (टैप सेल बेसिस) पर भारतीय रिज़र्व बैंक को बेचने (पुनर्निर्गम) की घोषणा की है
नाम | 11.60 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2020 |
अधिसूचित राशि | 4,000 करोड़ रुपये |
निर्गम मूल्य | 104.75 प्रति 100 रुपये अंकित मूल्य |
प्रतिभूति के शोधन की | 27 दिसम्बर 2020 |
ब्याज | स्टॉक के सांकेतिक मूल्य के 11.60 प्रतिशत की दर पर, 27 जून तथा 27 दिसम्बर को छमाही आधार पर देय |
स्टॉक भारतीय रिज़र्व बैंक को 20 अप्रैल 2001 (शुक्रवार) को जारी किया जायेगा तथा उसे 21 अप्रैल 2001 (शनिवार) को भारतीय रिज़र्व बैंक की खुले बाजार खिड़की (ओपन मार्केट विंडो) में इसी मूल्य पर मांग के अनुसार बिक्री के लिए रखा जायेगा। बिक्री, भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा 21 अप्रैल 2001 को या उसके बाद कभी भी बंद की जा सकती है।
सूरज प्रकाश
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2000-2001/1446
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null