चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष तीन-दिवसीय पुनर्खरीद/ प्रत्यावर्तनीय पुनर्खरीद नीलामी - आरबीआई - Reserve Bank of India
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष तीन-दिवसीय पुनर्खरीद/ प्रत्यावर्तनीय पुनर्खरीद नीलामी
चलनिधि समायोजन सुविधा के अंतर्गत विशेष तीन-दिवसीय पुनर्खरीद/प्रत्यावर्तनीय पुनर्खरीद नीलामी
29 मार्च 2001
वित्तीय वर्ष की समाप्ति के साथ-साथ पड़नेवाली लगातार छुट्टियों के कारण सामने आनेवाली चालू नकदी स्थिति की समीक्षा के बाद भारतीय रिज़र्व बैंक ने 31 मार्च 2001 (शनिवार) को चलनिधि समायोजन योजना के अंतर्गत 91, 182 तथा 364 दिवस की अवधि समाप्ति वाली सभी भारत सरकार दिनांकित प्रतिभूतियों तथा खज़ाना बिलों में विशेष तीन-दिवसीय पुनर्खरीद तथा प्रत्यावर्तनीय पुनर्खरीद नीलामी की घोषणा की है।
पात्र बैंक/संस्थाएँ सुबह 10.30 बजे से पहले अलग-अलग आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकती हैं, जिनमें पुनर्खरीद नीलामी और प्रत्यावर्तनीय पुनर्खरीद नीलामी के अंकित मूल्य की राशि तथा रेपो दर प्रतिशत रूप में नज़दीकी 5 आधार अंकों के पूर्णांकित की गयी हौ। ये निर्धारित फॉर्म आंतरिक ऋण प्रबंध कक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय भवन (16वीं मंज़िल), मुंबई से (या रिज़र्व बैंक की वेबसाइट
www.rbi.org.in पर भी उपलब्ध है) प्राप्त किये जा सकते हैं । आवेदन पत्र मुख्य महाप्रबंधक, आंतरिक ऋण प्रबंध कक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक, केंद्रीय कार्यालय, मुंबई को संबोधित किये जाने चाहिए और केंद्रीय कार्यालय भवन की तल मंज़िल पर पूछताछ काऊंटर के पास रखे बक्से में डाले जाने चाहिए ।आवेदन पूर्णत: या अंशत: स्वीकार किये जा सकते हैं ।
नीलामियों के परिणाम दोपहर 11.30 बजे घोषित किये जायेंगे ।
सफल बोलीकर्ताओं द्वारा पुनर्खरीद नीलामी के लिए भुगतान और प्रत्यावर्तनीय पुनर्खरीद नीलामी के सफल बोलीकर्ताओं को निधि का भुगतान 31 मार्च 2001 को दोपहर 12.30 बजे तक किया जायेगा और भारतीय रिज़र्व बैंक 3 अप्रैल 2001 को पुनर्खरीद /पुनर्बिक्री करेगा ।
अजीत प्रसाद
प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी: 2000-2001/1340
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null