रिज़र्व बैंक द्वारा अपने संविभाग निवेश में से 2000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.05 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2007 तथा 4000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 10.71 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2016 की खुल - आरबीआई - Reserve Bank of India
रिज़र्व बैंक द्वारा अपने संविभाग निवेश में से 2000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.05 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2007 तथा 4000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 10.71 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2016 की खुल
रिज़र्व बैंक द्वारा अपने संविभाग निवेश में से 2000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.05 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2007 तथा 4000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 10.71 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2016 की खुला बाज़ार परिचालन नीलामी की घोषणा
29 अगस्त 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 30 अगस्त 2001 को अपने संविभाग निवेश में से नीलामी द्वारा निम्नलिखित बिक्रियां करने का निर्णय लिया है:
- 2000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 13.05 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2007
- 4000 करोड़ रुपये की कुल राशि के लिए 10.71 प्रतिशत सरकारी स्टॉक, 2016
आवेदनपत्र के फॉर्म आंतरिक ऋण प्रबंध कक्ष, भारतीय रिज़र्व बैंक, 16वी मंज़िल, केंद्रीय कार्यालय भवन, मुंबई से या लोक ऋण कार्यालय, भारतीय रिज़र्व बैंक, मुंबई कार्यालय से प्राप्त किये जा सकते हैं।
बोलियां 30 अगस्त 2001 को दोपहर 2.30 बजे तक प्रस्तुत की जानी चाहिए। प्राप्त निविदाओं के आधार पर भारतीय रिज़र्व बैंक वह न्यूनतम मूल्य निर्धारित करेगा, जिस पर नीलामी में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद के लिए निविदाएं स्वीकृत की जायेंगी। भुगतान 31 अगस्त 2001 को किया जाएगा। रिज़र्व बैंक कोई कारण दिये बिना, कोई एक या सभी बोलियां समग्र या आंशिक रूप से, यदि उचित समझे, तो स्वीकृत या अस्वीकृत करने का अपना अधिकार सुरक्षित रखता है।
पी. वी. सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/243
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null