91 दिवसीय खज़ाना बिल - नीलामी की घोषणा - आरबीआई - Reserve Bank of India
91 दिवसीय खज़ाना बिल - नीलामी की घोषणा
91 दिवसीय खज़ाना बिल - नीलामी की घोषणा
11 अगस्त 2001
भारतीय रिज़र्व बैंक ने 250 करोड़ रुपये की अधिसूचित राशि के लिए भारत सरकार के 91 दिवसीय खज़ाना बिलों की नीलामी की घोषणा की है। उक्त नीलामी "एकसमान मूल्य नीलामी" पद्धति से की जायेगी। गैर-प्रतिस्पर्धी बोली लगाने वालों को आबंटन, रिज़र्व बैंक के विवेकाधीन, अधिसूचित राशि से इतर होगा। यह बिक्री भारत सरकार द्वारा जारी दिनांक 31 मार्च 1998 की सामान्य अधिसूचना सं.एफ.2(12) डब्ल्यूएंडएम/97 में निर्दिष्ट शर्तों के अधीन होगी।
निविदाएं, निर्धारित फॉर्म में मंगलवार, 14 अगस्त 2001 (15 अगस्त को छुट्टी होने के कारण) को 1430 बजे से पहले प्रस्तुत की जानी चाहिए। परिणामों की घोषणा उसी दिन शाम को की जायेगी। सफल बोलीकर्ताओं द्वारा शुक्रवार, 17 अगस्त 2001 को भुगतान किया जायेगा।
पी. वी. सदानंदन
सहायक प्रबंधक
प्रेस प्रकाशनी : 2001-2002/182
पृष्ठ अंतिम बार अपडेट किया गया: null